नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- Infosys share buyback: देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड ने गुरुवार को टेंडर रूट के जरिए 18,000 करोड़ रुपये के बायबैक की घोषणा की। यह कंपनी की लिस्टिंग के बाद से अब तक का उसका सबसे बड़ा शेयर बायबैक है। कंपनी 1,800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर बायबैक करेगी, जो मौजूदा बाजार भाव से 19% प्रीमियम को दिखाता है। जानकारी के मुताबिक इंफोसिस 10 करोड़ शेयर बायबैक करेगी, जो उसकी कुल इक्विटी का 2.41% है। बता दें कि एनएसई पर गुरुवार को इंफोसिस के शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई। सप्ताह के चौथे दिन यह शेयर करीब डेढ़ फीसदी टूटकर 1512 रुपये पर बंद हुआ।क्या है बायबैक के मायने बायबैक के तहत कंपनी अपने ही शेयर खरीदती है। टेंडर ऑफर के जरिए बायबैक के तहत कंपनी आमतौर पर प्रीमियम भाव पर शेयर खरीदने की पेशकश करती है। यह ऑफर सीमित अ...