संभल, जुलाई 16 -- हयातनगर थाना क्षेत्र में संभल-बहजोई मार्ग पर गंगा एक्सप्रेस-वे पर मिट्टी डाल रहे तेज रफ्तार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इंप्रूवमेंट परीक्षा देकर लौट रही स्कूटी सवार छात्रा की मौत हो गई जबकि उसका पिता घायल हो गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बबैना-मुजफ्फरपुर के बीच में डंपर और चालक को पकड़ लिया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर व चालक को थाने ले गई। छात्रा का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया जबकि घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया। थानाक्षेत्र में सरायतरीन के तीरथ रोड निवासी रुपेश आर्य की बेटी खुशी (18वर्ष) शहर के बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा की छात्रा थी। खुशी मंगलवार को पिता रुपेश आर्य के साथ चन्दौसी में इंप्रूवमेंट की परीक्षा देकर घर लौट रही थी। बहजोई-संभल मार्ग पर गांव धुरैटा के पास पीछे...