मेरठ, जुलाई 4 -- मेरठ। 23 जुलाई 2025 को श्रावण शिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक तक कांवड़ यात्रा के दौरान संभावित श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ एवं यातायात प्रबन्धों के दृष्टिगत कतिपय जनपदों से वर्ष 2025 की हाईस्कूल इम्प्रूवमेन्ट / कम्पार्टमेन्ट तथा इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट परीक्षा अग्रेतर तिथि में सम्पन्न कराये जाने का अनुरोध किया गया है। इस बारे में मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के सचिव ज्योति प्रसाद ने बताया कि उक्त परिस्थिति एवं परीक्षार्थियों की परीक्षाएं छूटने की सम्भावना होने को ध्यान में रखते हुए हाईस्कूल इम्प्रूवमेन्ट / कम्पार्टमेन्ट तथा इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट परीक्षा की निर्धारित तिथि 19 जुलाई 2025 (दिन शनिवार) को संशोधित करते हुए दिनांक 26 जुलाई 2025 (शनिवार) को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...