बुलंदशहर, जुलाई 22 -- इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। नगर क्षेत्र के दो केंद्रों पर 26 जुलाई को यूपी बोर्ड द्वारा दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं को कराया जाएगा। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र पहुंच गए हैं और इनका वितरण कराया जाएगा। दो पालियों में बोर्ड द्वारा परीक्षा को कराया जाएगा। राजकीय इंटर कॉलेज बुलंदशहर और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बुलंदशहर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा में 877 परीक्षार्थी शामिल होंगे। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि इंप्रूवमेंट में 500 और कंपार्टमेंट में 377 समेत कुल 877 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। यूपी बोर्ड से परीक्षा संबंधित सभी सामग्री आ गई है। हाईस्कूल में इंप्रूवमेंट की परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे से 11:45 बजे तक और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट की परीक्षा दोपहर दो से...