सहारनपुर, जुलाई 26 -- सहारनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट एवं कंपार्टमेंट परीक्षाएं आज शनिवार को शहर के एसएएम इंटर कॉलेज में आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा में कुल 866 विद्यार्थी शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल के 476 और इंटरमीडिएट के 390 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5:15 तक चलेगी। परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की निगरानी में केंद्र व्यवस्थापक द्वारा परीक्षा केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र विभाग द्वारा ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं। विद्यार्थियों को निर्धारित समय ...