गाजीपुर, जुलाई 27 -- गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट एवं कंपार्टमेंट की परीक्षा शनिवार को शहर के दो परीक्षा केंद्रों पर सपन्न हुई। दो पालियों में आयोजित हुई परीक्षा में हाईस्कूल में 877 उपस्थित, 67 अनुपस्थित रहे। जबकि इंटरमीडिएट 689 उपस्थित, 40 अनुपस्थित रहे। इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट की परीक्षा के लिए जिले में राजकीय सिटी इंटर कालेज गाजीपुर और राजकीय बालिका इंटर कालेज गाजीपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। डीआईओएस प्रकाश सिंह ने बतायाकि इंप्रूवमेंट एवं कंपार्टमेंट की परीक्षा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में सपन्न हुई। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 1566 परीक्षार्थी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...