रांची, अगस्त 25 -- रांची, संवाददाता। भगवान महावीर मणिपाल अस्पताल की कार्डियोलॉजी टीम ने इंपेला सीपी तकनीक की सहायता से 84 वर्षीय मरीज पर 10 घंटे लंबी हाई-रिस्क ट्रिपल वेसल एंजियोप्लास्टी सफलतापूर्वक पूरी की। मरीज मूल रूप से केरल निवासी और वर्तमान में बोकारो में रह रहे व्यवसायी हैं। गंभीर हार्ट फेल्योर और सांस की तकलीफ के बाद रांची लाए गए थे। एंजियोग्राफी में सामने आया कि उनकी तीन प्रमुख धमनियों में गंभीर ब्लॉकेज है। उम्र और नाजुक हालत को देखते हुए बाईपास सर्जरी को जोखिमपूर्ण मानकर अस्वीकार कर दिया गया। ऐसे हालात में डॉ धनंजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने इंपेला सीपी डिवाइस के सहारे एंजियोप्लास्टी करने का निर्णय लिया। इंपेला सीपी, एक उन्नत कृत्रिम हृदय उपकरण है, जो 3-3.5 लीटर प्रति मिनट तक रक्त प्रवाह सपोर्ट करता है और प्रक्रिया के दौरान मरी...