मुरादाबाद, मई 6 -- इंपीरियल तिराहे पर बनने वाले फुटओवर ब्रिज का विरोध शुरू हो गया है। मंगलवार को क्षेत्रीय पार्षद के नेतृत्व में व्यापारी मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह से मिले। उन्होंने दुकानों के आगे से फुटओवर ब्रिज बनाने पर रोक लगाने की मांग की। कहा कि इससे उनकी दुकानें छिप जाएंगी। ग्राहक भी आसानी से नहीं पहुंच सकेंगे। उन्होंने बताया कि फुट ओवर ब्रिज बनाने वाली कंपनी के लोगों ने दुकानों के आगे से टाइल्स उखाड़नी भी शुरू कर दी है। विरोध करने पर उनके द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। कहा कि टेंडर निकाला गया है। न्यू पेपर में भी इसकी जानकारी प्रकाशित हो चुकी है। मंडलायुक्त से मिलने वाले व्यापारियों में हिमांशु नारंग, मोंटी छावड़ा, सुंदर सिंह, सतवेंद्र सिंह, रोहित छावड़ा, राजकुमार, अनिल चावा, प्रदीप चावा, अनिल कुमार, गौरव ढल शामिल रहे। व्...