वाराणसी, फरवरी 4 -- वाराणसी। स्टार क्लब और इंपीरियल क्लब के बीच सोमवार को प्रथम जिला जूनियर बालिका रग्बी फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल खेला गया। निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 रहा। उसके बाद निर्णायक अवनीश पाल ने दोनों टीम को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया। प्रतियोगिता में छह ट्राई करने पर रोशनी राजभर को बेस्ट स्कोरर का पुरस्कार मिला। परमानंदपुर के बाबू आरएन सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मे खेले गए खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों ने धीमी शुरुआत की। हाफ टाइम से सात मिनट पहले इंपीरियल क्लब की विंगर काजल यादव और तान्या पटेल ने खतरनाक मूव बनाया, लेकिन स्टार क्लब की डिफेंडर आरुषि गुप्ता तथा अंबिका पटेल ने उसे बेकार कर दिया। पहले हाफ मे कोई टीम गोल करने में सफल नहीं हुई। दूसरे हाफ मे दोनो टीम ने साइड पास और किक का सहारा लिया। दूसरे हाफ के 12वे मिनट में स्टा...