अमरोहा, नवम्बर 7 -- हसनपुर, संवाददाता। पिटाई के बाद किसान की गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस शक के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि, अभी घटना से संबंधित कोई क्लू नहीं मिला है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहारी खादर निवासी 45 वर्षीय किसान इंद्र सिंह रविवार रात घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित खेत पर गया था। सोमवार सुबह काफी देर तक भी वह घर नहीं लौटा तो परिजन मौके पर पहुंचे। खेत पर पड़ी चारपाई पर इंद्र सिंह का मोबाइल फोन व टॉर्च आदि सामान रखा हुआ मिला जबकि, कुछ दूरी पर बाइक भी खड़ी पाई गई। लेकिन, इंद्र सिंह का कोई पता नहीं था। काफी तलाश के बाद भी सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने सोमवार को कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इसी बीच मंगल...