रांची, फरवरी 20 -- नामकुम संवाददाता टाटीसिलवे के ईईएफ मैदान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन कथा व्यास इंद्रेश जी उपाध्याय ने श्रीकृष्ण लीला के अनेक महत्वपूर्ण प्रसंगों का वर्णन किया। इंद्रेश जी ने कहा कि आज के समय में लोगों में दिखावा की भक्ति ज्यादा हो रही है जो कहीं ना कहीं आपके और ईश्वर के प्रति बीच में रुकावट पैदा करता है,उन्होने लोगों को आज के दैनिक दिनचर्या में वैष्णो भक्ति पर विशेष रूप से कार्य करने की आवश्यकता बतायी। विनम्रता से ही विनय की प्राप्ति होती है ईश्वर प्राप्ति के लिए आप निरंतर सत्संग का लाभ लें और अपने आप को सकारात्मक रखने के लिए कार्य करें। महाराज जी ने कथा के दौरान कहा कि सांसारिक लोगों को रिझाने से बेहतर है कि आप श्री जी और ठाकुर जी को रिझाने के प्रति अपनी भक्ति समर्पित करें क्योंकि सांसारिक लोग क्षणिक समय...