गंगापार, मई 10 -- क्षेत्र के गनेशीपुर गांव स्थित भगवान भोलेनाथ इंद्रेश्वर नाथ के मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण की मांग की गई है। पत्र के द्वारा मण्डलायुक्त प्रयागराज से लोगों ने अनुरोध किया है। गनेशीपुर गांव में प्राचीन देवाधिदेव भगवान इंद्रेश्वर नाथ का मंदिर स्थित है। सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन एवं पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। दूर-दराज से आए हुए श्रद्धालुओं की बड़ी आस्था है। मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन सैकड़ों भक्तों का आवागमन होता है व श्रावण मास में मेला लगता है। अनेकों भक्तों द्वारा मनोकामना पूर्ण होने पर रुद्राभिषेक कराया जाता है। जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण की मांग धनंजय कुमार मिश्र जिला मंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा व अन्य स्थानीय लोगों द्वारा की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...