बेगुसराय, अक्टूबर 12 -- बीहट, निज संवाददाता। गंगा के उत्तरायणी तट पर तुला की संक्राति में शुरू कल्पवास मेला क्षेत्र में चहुंओर भजन, कीर्तन व प्रवचन के निनाद सुनाई दे रहे है। हर कोई अहर्निश विभिन्न प्रकार के धार्मिक व्रत व अनुष्ठान में निमग्न नजर आ रहे हैं। कहीं कार्तिक महात्म की चर्चा हो रही है तो कहीं रामचरित मानस का पाठ। कहीं श्रीमद् भागवत की कथा हो रही है तो कहीं भक्ति मार्ग की चर्चा। सिद्धाश्रम मां काली धाम सिमरियाधाम स्थित ज्ञान मंच से रविवार को कार्तिक महात्म के बारे में बताते हुए स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीविष्णु का सबसे प्रिय माह कार्तिक महीना है। इसी कार्तिक महीने में भगवान श्रीविष्णु योग निद्रा से जागकर धर्मात्माओं के ऊपर अमृत की वर्षा करते हैं। माता लक्ष्मी स्वयं धरती पर परिभ्रमण को आती हैं और भक्तों को धन-धा...