सहारनपुर, सितम्बर 2 -- दशलक्षण पर्व के छठे दिन उत्तम संयम को सुगंध धूप दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर सरागवाड़ा में आचार्य श्री 108 अरुण सागर जी महाराज के सानिध्य में तत्वार्थ सूत्र विधान का छठा अध्याय के 27 अर्ध चढ़ाए गए। मंगलवार प्रात: श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजा, सोलहकरण पूजा और दशलक्षण पूजा की गई। पर्व के छठे दिन उत्तम संयम को श्रीजी की शांति धारा करने का सौभाग्य सुबोध जैन परिवार को प्राप्त हुआ। श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर बाहरा में दशलक्षण पर्व के छठे दिन सुगंध दशमी पर्व पर कार्यक्रम सुगंध दशमी की कथा से शुभारंभ हुआ। श्री दिगंबर जैन मंदिर सरागवाड़ा, मंदिर जी कानूनगोयान और मंदिर जी नेचलगढ़ में श्रद्धालुओं ने अष्टकर्मों के नाश को हवन कुंड में आहुति दी। आचार्य श्री 108 अरु...