रुद्रपुर, सितम्बर 9 -- रुद्रपुर। शहर के मुख्य मार्ग के कायाकल्प का रास्ता अब साफ हो गया है। लंबे इंतज़ार के बाद इंद्रा चौक से डीडी चौक तक चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण कार्य का काम बुधवार से शुरू हो जाएगा। इस कार्य की औपचारिक शुरुआत विधायक शिव अरोरा रोडवेज परिसर के सामने आयोजित कार्यक्रम में करेंगे। वर्ष 2023 में विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रस्ताव भेजा था, जिसे स्वीकार कर अपनी घोषणा में शामिल किया। शासनादेश जारी होने के बाद इस योजना के लिए 35 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। हाल ही में रुद्रपुर स्टेडियम में आयोजित निवेश उत्सव के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व सांसद अजय भट्ट ने पहले चरण के कार्य इंद्रा चौक से डीडी चौक तक का शिलान्यास किया था, जिसकी लागत 8 करोड़ रुपये से अधिक ह...