मुजफ्फर नगर, अगस्त 11 -- थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रा कॉलोनी में चोर होने की अफवाह में मौहल्ले के लोगों ने चार युवकों व एक महिला को घेर लिया। भीड़ ने पकड़े गए युवकों के साथ मारपीट भी की। मौके पर पहुंची पुलिस सभी को थाने ले आई। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद सभी को छोड़ दिया। सभी लोग एक व्यक्ति से अपनी उधार की रकम लेने गए थे और गलत मकान में घुस गए थे। गांव के बाद अब शहर में भी चोर होने का शोर मचने लगा है। इंद्रा कॉलोनी में मकान मालिक ने पांच लोगों को घर में घुसता देख चोर होने का शोर मचा दिया, जिसके बाद मौहल्ले के लोगों ने चार युवकों व एक महिला को घेर लिया। एकत्रित भीड़ ने पकड़े गए युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस चार युवकों व महिला को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सभी लोग एक व्यक्ति से उ...