हल्द्वानी, अगस्त 31 -- लालकुआं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दुमका बंगर उमापति स्थित इंद्रा एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला हुई। इसका शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य कमला जोशी, प्रबंधक उमाशंकर जोशी, गुरुकुल फाउंडेशन काशीपुर के प्रधानाचार्य प्रतीक गोयल व सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम की प्रधानाचार्य साधना रावत ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यशाला में प्रतिभागी शिक्षकों को साइबर सेफ्टी एंड सिक्योरिटी विषय पर जानकारी दी गई। जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए करीब 44 शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भाग लिया। संचालन सुदीप्ता कांडपाल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...