हल्द्वानी, नवम्बर 21 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचौड़ में शुक्रवार से पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की ओर से अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इसमें शहर के 20 स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन मैच ऑरम स्कूल और इंद्रा एकेडमी के बीच खेला गया। ऑरम स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 139 रन बनाए। जवाब में इंद्रा एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित ओवरों में सिर्फ 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर रोमांचक जीत के साथ अगले राउंड में प्रवेश किया। प्रतियोगिता एक सप्ताह तक चलेगी। इससे पूर्व स्कूल के ट्रस्टी भुवन चंद्र उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का उद्धाटन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...