हरिद्वार, जनवरी 12 -- लालढांग के इंद्रानगर स्थित भगवान श्रीचंद मंदिर परिसर में समर्पित फाउंडेशन के सहयोग से असहाय परिवारों को कंबल वितरित किए गए। अध्यक्ष सुनीता सिंह ने कहा कि किसी की मदद करने से कोई छोटा नहीं होता। सबको आपस में मिल-जुलकर भाईचारे के साथ रहना चाहिए। हरिद्वार में दिनोंदिन ठंड बढ़ती जा रही है। कई लोगों के पास इससे बचने के लिए गरम कपड़े और कंबल नहीं हैं। इसलिए हमने यह बीड़ा उठाया। इस दौरान सचिव अशोक धींगान, कोषाध्यक्ष अमनदीप सिंह, मुन्नी, रानी, गीता, पप्पू, राजवती, फूलवती, तेजपाल, मुंदरी और मुख्य पुजारी माता लक्ष्मी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...