मेरठ, जनवरी 25 -- इंद्रानगर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार सुबह दुकान जा रहे एक युवक पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। इंद्रानगर निवासी 17 वर्षीय युवक वंश वर्मा सुबह दुकान जा रहा था। गली में घूम रहे आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। युवक को कई जगह काट लिया। आसपास के लोगों ने कुत्तों को भगाकर युवक को बचाया। स्थानीय पार्षद अनिल वर्मा ने घायल युवक को उपचार के लिए भेजा। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इंद्रानगर में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन नगर निगम इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। घटना से नाराज़ लोगों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। नगर निगम अधिकारियों का कहना है जल्द ही क्षेत्र में अभियान चलाकर समस्या का समाधान कराया ज...