नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- पीडब्ल्यूडी एक परियोजना पर काम कर रहा है। इसके पूरा होने पर न सिर्फ उत्तरी दिल्ली को जाम से राहत मिलेगी बल्कि हरियाणा जाने में भी कम समय लगेगा। यह दिल्ली-हरियाणा सीमा से सेंट्रल दिल्ली तक सिग्नल फ्री गलियारा प्रदान करेगा जो आईएसबीटी, आउटर रिंग रोड और वजीराबाद कॉरिडोर को जोड़ेगा। दिल्ली लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) हरियाणा से कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए मुनक नहर एलिवेटेड रोड परियोजना को कश्मीरी गेट आईएसबीटी तक विस्तारित करने की योजना बना रहा है। इस विस्तार में इंद्रलोक और कश्मीरी गेट आईएसबीटी के बीच 4 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण शामिल होगा। लोक निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने एक बयान में कहा कि विभाग ने इस परियोजना के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। य...