मेरठ, सितम्बर 28 -- शनिवार सुबह करीब पांच बजे रुड़की रोड स्थित पीएसी नाले के पास इंद्रलोक मार्केट में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। लपटें देख आसपास के लोगों ने तत्काल दुकान मालिकों को सूचना दी। पुलिस-दमकल को अवगत कराया। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग मार्केट की दो दुकानों में लगी। स्वदेशपाल की स्टेशनरी की दुकान और नितिन बालियान की मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान शामिल हैं। हादसे में दोनों दुकानों का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। नितिन ने बताया कि आग में उनका लगभग पूरा स्टॉक नष्ट हो गया। आग इतनी भीषण थी कि आसपास की दुकानों तक इसके फैलने का खतरा बन गया। अनुमान के अनुसार दोनों दुकानों में करीब 17 लाख का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...