चमोली, दिसम्बर 24 -- राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में उत्तराखंड के गांधी के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय श्री इंद्रमणि बडोनी जी के 100वें जन्मदिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सेराज मोहम्मद और मुख्य अतिथि यशपाल फर्स्वाण ने स्व. इंद्रमणि बडोनी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर डॉ. निशा ढौंडियाल के निर्देशन में कुमाऊनी एवं गढ़वाली संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान स्व. इंद्रमणि बडोनी 'उत्तराखंड के गांधी' विषय पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। डॉ. ललित जोशी और डॉ. खेमकरण ने अपने वक्तव्य में स्व. इंद्रमणि बडोनी के व्यक्तित्व, विचारों और उत्तराखंड राज्य आंदोलन में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।

हिंदी...