बागपत, मई 27 -- काठा गांव के इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल में पांच दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ हुआ, जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विधार्थियों नें भाग लिया। प्रबंधन समिति सदस्य अक्षय चौधरी व अविका चौधरी नें संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर शुभारंभ किया। समर कैंप के पहले दिन विद्यार्थियों में रचनात्मकता, आत्म-अनुशासन, नेतृत्व क्षमता व सामाजिक उत्तरदायित्व का विकास करने के लिए विभिन्न एक्टिविटी कराई गई। साथ ही खेल, नृत्य, संगीत, कला , योगा, पोट मेकिंग आदि सभी गतिविधियों के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इस दौरान शशांक गोयल, वरुण, अनिल उपाध्याय व दीपा का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...