हापुड़, जनवरी 25 -- इंद्रप्रस्थ शैक्षिक संस्थान में मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें छात्र छात्राओं और प्राध्यापकों को शपथ एवं संकल्प कराया गया। प्रबंध समिति के पदाधिकारी दीपक बाबू ने कहा कि मतदान हमें लोकतांत्रिक अधिकार और कर्त्तव्य की याद दिलाता है। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इसकी शक्ति मतदान है। पदाधिकारी डॉ विपिन गुप्ता ने कहा कि मतदान न करने से भविष्य के निर्णय का अधिकार दूसरे लोगों के हाथों में चला जाता है। पदाधिकारी डॉ.विकास अग्रवाल ने कहा कि अक्टूबर 2026 तक 18 वर्ष होने वाले छात्र छात्रा अपना वोट बनवा लें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान अवश्य करें। संस्थान के निदेशक डॉ.सतीराम सिंह, डॉ.भारती गुप्ता, डॉ.मंजु सिंह और डॉ.संजीव भारद्वाज ने विचार रखें। कार्यक्रम में लोकेश कुमार, अवधेश त्यागी...