हापुड़, जून 6 -- इंद्रप्रस्थ शैक्षिक संस्थान में पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित हुई। इस दौरान समस्त स्टॉफ ने संस्थान के परिसर में पौधारोपण किया। प्रबंधन पदाधिकारी डॉ विकास अग्रवाल, डॉ विपिन गुप्ता एवं दीपक बाबू ने कहा कि हमें उन सभी वस्तुओं से बचना होगा जो पर्यावरण को हानि पहुंचा रही हैं। संस्थान के निदेशक डॉ सतीराम सिंह ने कहा कि पर्यावरण संतुलन में पेड़ पौधों की भूमिका महत्वपूर्ण है। भारती गुप्ता, मंगलसैन गुप्ता, डॉ संजीव भारद्वाज, लोकेश कुमार, डॉ मंजू, शशांक, मोनिका, नेहा, रश्मि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...