बागपत, मई 12 -- खेकड़ा। इंद्रप्रस्थ लिटिल किंगडम में मदर्स डे के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम हुए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, फैशन शो और मनोरंजक खेलों की श्रृंखला ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में माताओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंधक अविका चौधरी ने किया। उन्होने कहा कि मातृत्व के प्रेम और बलिदान को सम्मानित करना कार्यक्रम का उद्देश्य है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली माताओं के बीच विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमें विजेताओं माताओं को रोचक उपाधियों से नवाजा गया। इससे बच्चों में खुशी का संचार हुआ। मोनिका को बॉलीवुड क्वीन, त्रिप्ता डांसिंग क्वीन, दीक्षा त्यागी ड्रामा क्वीन, शालू वर्मा क्वीन ऑफ हार्ट्स, दीक्षा ग्लैमरस मां, मांशी मस्तानी मां और मीनाक्षी का चुलबुली मां का खिताब दिया गया। मुख...