गाज़ियाबाद, दिसम्बर 14 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। टीला मोड़ स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रविवार को सात घंटे तक बिजली गुल रही। तड़के चार बजे गई बिजली सुबह 11 बजे के बाद आई। कुछ घरों में फेज की समस्या के चलते आपूर्ति नहीं हो पाई। इससे सुबह लोगों को पेयजल नहीं मिल पाया। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रविवार तड़के चार बजे बिजली गुल हो गई। स्थानीय निवासी गिरीश ने बताया कि सुबह उठे तो लाइट गायब मिली। विद्युत निगम के अधिकारियों से बात की तो पता चला कि 132 केवी से आपूर्ति फेल होने के चलते बिजली गुल है। सुबह लाइट न होने से पानी नहीं भर पाए। ऐसे में छुट्टी के दिन परेशान होना पड़ा। कॉलोनी निवासी राजीव शर्मा का कहना है कि इस सप्ताह दूसरी बार यही समस्या बताई गई। हर सप्ताह दो-तीन बार सप्लाई फेल बता दी जाती है। पीने का पानी भी खरीदना पड़ा और छुट्टी के द...