गाज़ियाबाद, जुलाई 21 -- ट्रांस हिंडन। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में छह पार्कों को जीडीए पुनर्विकसित करेगा। इसके साथ ही हरित पट्टी भी बनाई जाएगी। करीब 10 हजार पौधे भी लगाए जाएंगे। 28 लाख रुपये के लागत से होने वाले इस काम के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगले माह से कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे हजारों की आबादी को फायदा मिलेगा। इंद्रप्रस्थ आवासीय योजना के डी और एफ ब्लॉक में अधिकांश लोग रहते हैं। सड़क से लेकर सीवर और पार्क लंबे समय से बदहाल पड़े हैं। बीते दिनों जीडीए ने यहां वार्षिक रखरखाव की योजना बनाई थी। अब पार्कों को संवारने का काम भी किया जाएगा। इन पार्कों में अभी झाड़ियां खड़ी हैं, जिनमें सांप व कीड़े निकलते रहते हैं। इस कारण आसपास रहने वाले लोगों को खतरा रहता है और पार्कों में कोई नहीं जाता है। लोग लंबे समय से इन्हें संवारने के लिए ...