सहारनपुर, जुलाई 4 -- सहारनपुर इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के बी.एड. द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया, जिसमें सभी छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। अंजलि कुमारी ने प्रथम, आंचल सक्सेना ने द्वितीय और कोमल नौटियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज परिसर में आयोजित समारोह में निदेशक डॉ. अंजू वालिया ने कॉलेज की निदेशक डॉ. अंजू वालिया ने तीनों टॉपर्स को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और पुष्पगुच्छ प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, यह परिणाम छात्रों की लगन, शिक्षकों के समर्पण और संस्थान की अनुशासित शैक्षणिक व्यवस्था का सम्मिलित फल है। मैं सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देती हूं और आशा करती हूं कि वे भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान और समाज ...