गाज़ियाबाद, अप्रैल 19 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट चार स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलेज में शनिवार को क्रिएथॉन का प्री-क्वालिफायर राउंड संपन्न हुआ। इसमें दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्री-क्वालिफायर राउंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को क्रिएथॉन में प्रतिभाग करने के लिए चयनित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में 24 से 27 अप्रैल तक होगा। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज (आईपीईसी), टीबीआई फाउंडेशन, इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड और एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी इनोवेशन हब संयुक्त रूप से युवा पीढ़ी के बीच नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए क्रिएथॉन 2025 का आयोजन कर रहे हैं। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभा...