हापुड़, सितम्बर 10 -- जरोठी रोड पर स्थित इन्द्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन एंड मैनेजमेन्टमें बीए, बीबीए, बीसीए, बीकॉम पाठ्‌यक्रम सत्र (2025-26) ओरिएन्टेंशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रबंधन पदाधिकारी डाक्टर विकास अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को कॉलेज जीवन की शुरुआत सकारात्मक तरीके से करनी चाहिए। साथ ही कॉलेज की गतिविधियों में प्रतिभाग करना चाहिए। दूसरे पदाधिकारी डाक्टर विपिन गुप्ता ने कहा कि शिक्षा-शिक्षक व पाठ्यक्रम सतत रूप से चलने वाले आयाम है। एक अच्छा विद्यार्थी राष्ट्र समाज और व्यक्तित्व का विकास करता है। पदाधिकारी दीपक बाबू ने नवागन्तुकों का स्वागत करते हुए कहा कि कक्षाई शिक्षा का विकल्प नहीं है। इसलिए सभी विद्यार्थी नियमित रूप से कक्षा में अध्ययन कर अपने व्यक्तित्व का विकास करें। इस अवसर संस्थान के निदेशक डाक्टर सतीराम सिं...