सहारनपुर, मई 7 -- मंगलवार को इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित समारोह में इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शुभ कुलश्रेष्ठ ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ समय प्रबंधन व आत्मविश्वास भी जरूरी है। संस्था निदेशक डॉ. अंजू वालिया ने कहा कि संस्था का उद्देश्य छात्रों में चरित्र निर्माण, नेतृत्व विकास व समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना है। इस दौरान छात्र-छात्राओं को पारंपरिक पटका पहनाते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आशुतोष गुप्ता, डॉ. नेहा त्यागी, अश्वनी कुमार, सूर्यकांत, कल्पना शर्मा, सरिता शर्मा, अर्शी, प्रतिष्ठा, सविता, कामिनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...