हापुड़, दिसम्बर 21 -- इंद्रप्रस्थ शैक्षिक संस्थान जरौठी हापुड़ के शिक्षक संकाय पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं के दिल्ली दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत संसद, कुतुबमीनार, राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने शिक्षा के व्यावहारिक पत्र को समझा। प्रबंध समिति के पदाधिकारी डॉ विकास अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के भ्रमण विद्यालय जीवन का एक यादगार और ज्ञानवर्धक अनुभव होता है। पदाधिकारी डॉ.विपिन गुप्ता ने कहा कि व्यावहारिक अनुभव से ज्ञान में वृद्धि होती है। दीपक बाबू ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण हमारे सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। संस्थान के निदेशक डॉ सतीराम सिंह ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण सैद्धांतिक शिक्षा का व्यावहारिक पक्ष है। इससे एकता एवं अखंडता का भाव सुदृढ़ होता है। कार्यवाहक प्राचार्या भारती गुप्ता,...