हापुड़, अक्टूबर 6 -- जरौठी रोड पर स्थित इंद्रप्रस्थत इंस्टीटूयट ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट में सोमवार को बीएड 2025-27 के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन व पुष्पार्चन करके किया गया। मुख्य अतिथि एसएसवी डिग्री कॉलेज के पूर्व विभागध्यक्ष डाक्टर अग्रवाल ने बेटियों पर काव्य पाठ करते हुए नव सत्र नव संकल्प की बात कही। साथ ही कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए विनम्रता का भाव होना जरुरी है। विशिष्ट अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री डाक्टर विकास अग्रवाल ने नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा एक आदान-प्रदान करने वाला आयाम है, जो समाज को निर्देशित करता है। शिक्षक का दायित्व चुनौतियों से भरा है। प्रबंधन पदाधिकारी डाक्टर विपिन गुप्ता न...