रांची, फरवरी 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्रीश्री शिव बारात आयोजन समिति, इन्द्रपुरी कृष्णा नगर कॉलोनी के तत्वावधान में महाशिवरात्रि पर बुधवार को भव्य शिवबारात निकाली जाएगी। विभिन्न देवी-देवताओं के स्वरूपों की महाआरती और पूजा के बाद इन्द्रपुरी शिव मंदिर से बारात दोपहर एक बजे निकाली जाएगी। शोभायात्रा में 12 झांकियों का दल रहेगा। ताशा पार्टी, बैण्ड बाजे की टोली, आकर्षक विद्युत सज्जा, सिंधी ढोल, छऊ नृत्य की टोली साथ होगी। भस्म-भभूत में लिपटे महादेव के अघोरियों और शिवगणों की टोली करतब दिखाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...