सासाराम, जुलाई 29 -- डेहरी, एक संवाददाता। सोन में बढ़ते जल स्तर के बीच जहां अवैध तरीके से बालू निकासी पूर्ण रूप से बंद है। वहीं अनुमंडल क्षेत्र के कई स्थानों पर अवैध बालू डंपिंग कर बालू धंधेबाज बालू की खरीद- बिक्री कर रहे हैं। सूचना मिलने पर इंद्रपुरी थाना के पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर व एक पेलोडर को जब्त किया है। हालांकि धंधेबाज भागने में सफल रहे। पुलिस अज्ञात ट्रैक्टर व पेलोडर के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...