सासाराम, मार्च 26 -- इंद्रपुरी, एक संवाददाता। रामनवमी व ईद को लेकर बुधवार को इंद्रपुरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने की। थाना क्षेत्र से आए पूजा समिति के सदस्यों, मोहर्रम कमेटी के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को समझाते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि रामनवमी पूजा के दौरान शोभा यात्रा निकलने वाले लोगों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। सरकार व जिला प्रशासन के गाइड लाइन के अनुसार डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा कोई धारदार हथियार का प्रदर्शन जुलूस में नहीं होगा। असमाजिक तत्वों पर पुलिस व प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। साथ ही कहा कि सड़क सुरक्षा के तहत बाइक चलने वाले व बैठने वाले लोगों को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा 18 वर्ष से कम उम्र के लड़के बाइक चलाते हुए पक...