आगरा, अक्टूबर 15 -- गायत्री पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का रंगारंग आयोजन हुआ। बुधवार को शास्त्रीपुरम स्थित स्कूल परिसर में जूनियर वर्ग के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापिका राधारानी शर्मा, प्रबंध निदेशक प्रद्युम्न चतुर्वेदी, प्रधानाचार्या मोनिका सिंह, उप-प्रधानाचार्या रिंकू जैन, हेड मिस्ट्रेस इला कुमार और येशा ने किया। इंद्रधनुष : खुशियों का कैनवास थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों इंद्रधनुष के रंगों से जीवन की खूबसूरती को बयां किया। कक्षा दो के बच्चों ने बैंगनी रंग के जरिए सपनों और आकांक्षाओं को व्यक्त किया। कक्षा तीन के बच्चों ने नीले रंग में विवेक और ज्ञान का दीप जलाया। कक्षा एक के बच्चों ने आसमानी रंग से शांति, विश्वास और निष्ठा का संदेश दिया। कक...