बागपत, जुलाई 28 -- बागपत। यूपी बोर्ड ने छात्रों की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मार्कशीट कॉलेजों को भेज दी गई हैं। दोनों कक्षाओं की मार्कशीट भले ही इस बार देरी से आई है, लेकिन इनमें इस बार बड़े स्तर पर बदलाव किया गया है। बोर्ड ने मार्कशीट को पूरी तरह से तकनीकी से लैस कर दिया है और बार कोड दिया गया है। इसे कहीं से भी स्कैन किया जा सकेगा। इसके अलावा छात्रों के डिजिटल हस्ताक्षर भी ऑनलाइन हैं। डीआईओएस राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सत्यापन के दौरान आसानी से मार्कशीट का असली व नकली होने का पता लगा लिया जाएगा। मार्कशीट में इंद्रधनुषी रंगों की बौछार है और यह कलर ऐसे हैं कि इनकी कॉपी करना मुश्किल है। डीआईओएस ने बताया कि अंकपत्र ऐसा है, जो न सिर्फ अत्याधुनिक तकनीक से लैस है बल्कि पूरी तरह आजीवन तक सुरक्षित भी रहेगा। पहली बार है जब बोर्ड की ओर से नॉन-टेरेबल...