बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- इंद्रधनुषी पुल से बढ़ेगी शहर की खूबसूरती : मंत्री 1.78 करोड़ से बनने वाला पुल अपने आप में होगा आकर्षण का केंद्र सूर्य मंदिर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को दिलाएगा नई पहचान पुल निर्माण काम का मंत्री ने किया शिलान्यास फोटो : सोहसराय इंद्रधनुष : सोहसराय सूर्य मंदिर परिसर में सोमवार को इंद्रधनुषी पुल निर्माण का शिलान्यास करते पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। इंद्रधनुषी पुल से शहर की खूबसूरती और बढ़ जाएगी। एक करोड़ 78 लाख से बनने वाहय यह पुल अपने आम में आकर्षण का केंद्र होगा। साथ ही सूर्य मंदिर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को नई पहचान दिलाएगा। सोहसराय सूर्य मंदिर परिसर में सोमवार को इंद्रधनुषी पुल निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन म...