देवरिया, जुलाई 14 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। खेतों में धान की फसल को पानी के आभाव में सूखता हुआ देखकर इन्द्रदेव को खुश करने के लिए परंपरा के अनुसार पुराने टोटके को आजमाते हुए रविवार को महुआडीह के रामपुर बनहर गांव में कुछ महिलाओं ने गांव के ही बुजुर्गों का हाथ-पैर पकड़कर उन्हे कीचड़ से नहला दिया। पुरानी परंपरा रही है कि कीचड़ से किसी बुजुर्गों को यदि नहला दिया जाए, तो इंद्रदेव खुश हो जाते हैं और बारिश होती है। पुरानी परंपराओं व मान्यताओं के आधार पर ही रविवार को महिलाएं बुजुर्गों के घर पहुंची और उनका हाथ-पैर पकड़कर कीचड़ से नहलाना शुरू कर दिया। इस दौरान महिलाओं ने कजरी गीत भी गाए। बुजुर्गों ने कहा कि पुरानी परंपरा रही है, कि किसी को कीचड़ से नहला देने से इंद्र देवता खुश हो जाते हैं। महिलाओं ने पूर्व में प्रचलित प्रथा को अपनाते हुए आज उन...