जमशेदपुर, जून 28 -- जमशेदपुर। तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के महासचिव, सीजीपीसी के पूर्व प्रधान सरदार इंद्रजीत सिंह एवं टाटा मोटर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह तोते की मां प्रकाश कौर का निधन बीती रात टाटा मोटर्स अस्पताल टेल्को में हो गया है। वे 82 वर्ष की थीं। वे अस्पताल के आईसीयू में इलाजरत थीं और वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रकाश कौर टेल्को स्त्री सत्संग सभा के साथ-साथ सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान पद पर संगठन की सेवा कर चुकी है। वे अपने पीछे तीन पुत्र और तीन पुत्री शीत भरा पुरा परिवार छोड़ गई हैं। उनकी अंतिम यात्रा एक बजे भुइयांडीह बर्निंग घाट के लिए निकलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...