कोडरमा, जून 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। फुटबॉल खिलाड़ी गुमो निवासी इंद्रजीत पांडेय उर्फ टुनटुन पांडेय की निर्मम हत्या के विरोध में 20 जून को कैंडल मार्च निकाला जाएगा। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस मार्च की जानकारी लाडली स्पोर्ट्स चंदवारा के स्पोर्ट्समैन राजेश कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि यह मार्च बेलाटांड़ दुर्गा मंदिर प्रांगण से शाम छह बजे शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए झंडा चौक तक जाएगा। झंडा चौक पर मृतक फुटबॉल खिलाड़ी टुनटुन पांडेय को श्रद्धांजलि दी जाएगी। राजेश कुमार ने सभी खेल प्रेमियों, युवाओं और स्थानीय नागरिकों से इस शांतिपूर्ण कैंडल मार्च में भाग लेने की अपील की है। ज्ञात हो कि मंगलवार की रात झुमरीतिलैया के गांधी स्कूल के निकट टुनटुन पांडेय की हत्या कर दी गई थी। टुनटुन कोडरमा जिले के एक प्रति...