शामली, जनवरी 28 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में 25 व 26 जनवरी को आयोजित सेंट्रल इंडिया हॉर्स शो में शहर के मोहल्ला माजरा निवासी सौरभ सिंह निर्वाल के मारवाड़ी नस्ल के घोड़े देवरूप ने मारवाड़ी स्टेलियन श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि से प्रशंसकों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।घोड़े के स्वामी सौरभ निर्वाल ने बताया कि देवरूप इसी माह दूसरा राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार जीत चुका है। नौ वर्ष की आयु में देवरूप अब तक देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित कई राष्ट्रीय हॉर्स शो में विजेता रह चुका है।हॉर्स शो से लौटने पर देवरूप को देखने वालों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल, धुरेंद्र निर्वाल, सुधीर निर्वाल, बॉबी निर्वाल, विपिन सैनी, संदीप नामदेव, शिवा निर्वाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...