इंदौर, सितम्बर 15 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार रात को एक बेकाबू ट्रक ने कई राहगीरों को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं। इनमें से तीन बेहद गंभीर रूप से जख्मी हैं। पुलिस ने बताया कि ट्रक का ड्राइवर शराब के नशे में धुत था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की जांच टीम उससे पूछताछ कर रही है। इस रिपोर्ट में जानें नशे में धुत ड्राइवर ने कैसे 1 किलोमीटर तक मचाया तांडव? अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने बताया कि यह सोमवार शाम साढ़े सात बजे से पौने आठ बजे की घटना है। ड्राइवर बहुत ज्यादा शराब के नशे में धुत था। कालानी नगर से उसका ट्रक पर से कंट्रोल खो गया। वहां एक एक्सिडेट किया। वहां एक बाइक ट्रक के नीचे आ गई। वह ट्रक लेकर बाइक को घसीटते हुए बड़ा गणपति चौराहे पर पहुंचा। रास्ते...