गंगापार, जनवरी 28 -- बाबूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इफको पुलिस चौकी अंतर्गत कनौजा कला गांव के रहने वाले राजमिस्त्री राम सिंह 46 पुत्र मौजी लाल अपने ही गांव के साथी महेंद्र कुमार व सुरेश के साथ बीते सप्ताह जनवरी को गांव से इंदौर गया था। इंदौर में मनमुताबिक काम नहीं मिलने पर वह साथियों के साथ वापस घर के लिए 24 जनवरी को ट्रेन से रवाना हुआ। परिजनों के मुताबिक उसके दोनों साथी महेंद्र कुमार व सुरेश 26 जनवरी को घर आ गए। लेकिन राम सिंह आज भी घर नहीं पहुंचा। अनहोनी की आशंका से परेशान परिजनों ने फूलपुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...