नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। पश्चिमी दिल्ली एंटी बर्गलरी सेल ने राजौरी गार्डन इलाके से बंद घरों की रेकी कर चोरी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में सतनाम सिंह, अजय सिंह और भरत सिंह शामिल है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की तीन बाइक बरामद की हैं। जांच में पता चला कि सतनाम और भरत सिंह जीजा-साले हैं, जबकि अजय सतनाम का नजदीकी रिश्तेदार है। यह पूरा गिरोह इंदौर से संचालित होता है और वारदातें करके तुरंत वापस लौट जाता है, जिससे इनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता था। अधिकारियों के अनुसार इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य की टीम कई चोरी के मामलों की जांच कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज की लंबी पड़ताल और तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस को संदिग्धों की गतिविधियों का सुराग मिला। सूचना मिलने पर टीम ने 5 दिसम्बर को ...