इंदौर, अक्टूबर 11 -- इंदौर की बृज विहार कॉलोनी में रहने वाली 24 वर्षीय सुमन पटेल ने अपने पांच माह के बेटे प्रथम के साथ आत्महत्या कर ली। सुमन ने बच्चे को गोद में उठाया और खिलाते-खिलाते उस पर तेजाब डाल लिया। राऊ पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया है। स्वजन घटना से हैरान हैं। दोनों परिवार खुलकर नहीं बोल रहे हैं। पुलिस ने तेजाब की बोतल और सुमन का फोन जब्त कर कमरा सील कर दिया है।अस्पताल में तोड़ा दम पुलिस के अनुसार, घटना गुरुवार शाम की है, जब दोनों को इलाज के लिए चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रात में मासूम ने दम तोड़ दिया और शुक्रवार दोपहर को सुमन ने भी दम तोड़ दिया। परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। डीसीपी जोन-1 कृष्ण लालचंदानी के अनुसार, सुमन की शादी ढाई साल पहले होशंगाबाद के वनखेड़ी निवासी कैलाश पट...