इंदौर, सितम्बर 22 -- इंदौर में सोमवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जाता है कि इंदौर शहर के रानीपुरा इलाके में एक पांच मंजिला बिल्डिंग धंस गई। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका है। हादसे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें दिख रहा है कि बचाव के काम में पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। मलबे को हटाने के लिए बुलडोजर भी लगाए गए हैं। आला अधिकारी मौके पर हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोगों के चीखने और चिल्लाने की आवाजें आनी लगीं। सूत्रों ने यह भी बताया कि बारिश के कारण इमारत में पहले से दरारें आ गई थीं। माना जा रहा है कि बारिश के कारण इमारत की नींव कमजोर हो गई। इसकी वजह से यह हादसा हो गया। हादसे की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दी गई। बताया जाता है कि मौके बड़ी संख...